Home » बंदरों के झुण्ड ने फिर किया हमला, जूनियर डॉक्टर दूसरी मंजिल से गिरकर हुआ घायल

बंदरों के झुण्ड ने फिर किया हमला, जूनियर डॉक्टर दूसरी मंजिल से गिरकर हुआ घायल

by pawan sharma

आगरा। पिछले दिनों ताजमहल के अंदर विदेशी पर्यटकों पर बंदरों द्वारा हमला करने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि एक बार फिर बंदरो के कारण एमबीबीएस के एक छात्र की जान पर बन आई है। रविवार को बंदरों के एक झुंड के हमले के कारण एमबीबीएस का छात्र हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।

मामला एसएन मेडिकल कॉलेज के एमजी रोड स्थित जीबी पंत हॉस्टल का है। सूत्रों की माने तो सुबह लगभग साढ़े दस बजे एमबीबीएस छात्र अजीत हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी में ब्रश कर रहा था तभी अचानक पीछे से बंदरों का झुंड आ गया। बंदरो से मची अफरा तफरी के कारण अजीत हड़बड़ा गया और बालकनी में दीवार का कोई सपोर्ट न होने के कारण दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने से अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

अजीत को एसएन इमरजेंसी में तुरंत भर्ती करा दिया गया। हादसे की जानकारी होने पर सीनियर डॉक्टर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी देखरेख में इलाज शुरू कराया। अजीत की हालत डॉक्टर बेहद गंभीर बता रहे हैं। उसकी सीटी स्कैन आदि जांच कराई जा रही हैं।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी हॉस्टल पहुंच गई। घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही मौके पर मौजूद हॉस्टल के छात्रों से घटना की जानकारी ली। इस हादसे की खबर छात्र के परिजन को दे दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment