Home » ब्रिटिश सरकार काल में अधिग्रहण की गई जमीन की वापसी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन

ब्रिटिश सरकार काल में अधिग्रहण की गई जमीन की वापसी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन

by admin
Hundreds of farmers demonstrated for the demand for the return of the land acquired during the British Government period.

Agra. बिचपुरी, लडामदा, अगरवन, अंगूठी और चोहटना की अधिग्रहण की हुई जमीन को वापस लेने के लिए वरिष्ठ नेता नदीम नूर के नेतृत्व में आगरा जिला मुख्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पूरे जिला मुख्यालय का घेराव कर लिया। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद नदीम नूर और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।

नदीम नूर ने कहा कि ग्रामीणों से 1942 में ब्रिटिश गवर्नमेंट ने जमीन का अधिग्रहण किया। तब देश अंग्रेजों का गुलाम था लेकिन 1947 में देश आजाद होने के बाद आज भी ग्राम वासियों की जमीन वापस नहीं हुई है। आज तक यह सभी अंग्रेजों के गुलाम बनकर अपनी जमीन को मांगने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सरकारें आई और गई, किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

नदीम नूर ने कहा कि आज इन किसानों की तीसरी पीढ़ी आ चुकी है लेकिन किसानों की भूमि अभी तक वापस नहीं हुई है। इस प्रदर्शन के साथ ही इन पीड़ित किसानों की तीसरी पीढ़ी ने तय कर लिया है कि अगर हमारी जमीन हमें मांगने से नहीं मिलेगी तो अपनी जमीन हम छीन कर लेंगे लेकिन जमीन वापस पाकर ही रहेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में राशिद खान, विनोद निगम, चौधरी रामप्रसाद, मनोज कुमार, जुनेद रंगरेज, यासीन सिद्दीकी, अनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सहित पांचों गांव के तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles