Home » मंडल रेल प्रबंधक ने किया शिकोहाबाद स्टेशन का निरीक्षण, मिली कई खामियां

मंडल रेल प्रबंधक ने किया शिकोहाबाद स्टेशन का निरीक्षण, मिली कई खामियां

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। रविवार को मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ कुमार शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं और सेफ्टी से संबंधित सुविधाओं का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया। डीआरएम अमिताभ कुमार के साथ रेलवे के अधीनस्थ रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे। इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम अमिताभ कुमार को रेलवे स्टेशन पर गंदगी मिली जिसको लेकर डीआरएम ने अधिनिस्तो के पेंच भी कसे। इसके बाद डीआरएम ने यात्रियो के सेफ्टी से संबंधित व्यवस्थाये देखी और उन्हें दुरुस्त कराये जाने के निर्देश दिए।

पत्रकारो से रूबरू जोते हुए डीआरएम अमिताभ कुमार ने बताया कि स्टेशन पर ट्रैन इनफार्मेशन से संबंधित कमियां है। ट्रैन इनफार्मेशन बोर्ड और कोच इन्फॉर्मेशन बोर्ड नही है। इस व्यवस्था को लागू कराने के प्रयास किये जा रहे हैं जो जल्द धरातल पर होंगे। डीआरएम अमिताभ कुमार ने बताया कि स्टेशन के एक्सटेंड भाग में लाइट और यात्रियो के बैठने की समस्या सामने आई है। एक्सटेंड भाग में रात को अंधेरा रहता है इसलिए अधिनस्थों को जल्द से जल्द इन कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए है जिससे स्टेशन पर यात्रियो को किसी तरह की असुविधा न हो।

डीआरएम अमिताभ कुमार में बताया कि खामियां बहुत सारी है। इस स्टेशन से तीन हजार टिकट बुक होते है। पोटेंशल बहुत है लेकिन फिर भी यात्री क्यों नही निकलते इस पर ध्यान देने की बात है। डीआरएम अमिताभ ने खुद माना कि जितने भी छोटे स्टेशन है उन पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे वहां सेफ्टी और यात्री सुविधा बाद सके।

Related Articles

Leave a Comment