Home » कैसे उड़ रही सीएमओ के आदेश की धज्जियां, देखें ये खबर

कैसे उड़ रही सीएमओ के आदेश की धज्जियां, देखें ये खबर

by pawan sharma

आगरा। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही 7 दिसंबर को एनजीटी के द्वारा गठित की गई यूपी सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट मॉनिटरिंग कमेटी ने यमुनापार टेडी बगिया स्थित सरोज हॉस्पिटल पर छापा मारा था। जिसकी जांच में हॉस्पिटल में तमाम असुविधाएं एवं खामियां पाई गई थी। इसे देखते हुए कमेटी ने हॉस्पिटल में मरीज भर्ती पर रोक लगा दी थी।

आज हमारे पास एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि हॉस्पिटल प्रशासन सीएमओ के आदेश को धता बताकर दोबारा से महिला मरीजों को भर्ती कर रहा है एवं उनका इलाज भी नियमों के विरुद्ध चला रहा है।

इससे यह बात साबित होती है कि कहीं ना कहीं यमुना पार के हॉस्पिटल संचालकों में सीएमओ के आदेश का कोई भी डर नहीं है। तभी तो यह लोग खुलेआम स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोक लगाने के बावजूद अपने हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment