Home » होटल स्वामियों को देनी होगी चीनी पर्यटक के रुकने की जानकारी, नहीं तो होगी कानूनी कार्यवाई

होटल स्वामियों को देनी होगी चीनी पर्यटक के रुकने की जानकारी, नहीं तो होगी कानूनी कार्यवाई

by admin

आगरा। कोरोना वायरस को लेकर शहर में अलर्ट जारी है। आगरा में ताजमहल होने के कारण शहर में भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। इनमें चीनी पर्यटकों की भी संख्या अच्छी खासी रहती है। ऐसे में कोरोनावायरस को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी किसी भी तरह की अनदेखी नहीं कर रहा है। मंगलवार को सीएमओ डॉ मुकेश वत्स के आदेश पर स्वास्थ विभाग की टीम ने ताजनगरी के कई होटलों में पर्यटकों को लेकर जांच पड़ताल की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल प्रशासन के रजिस्टर चेक किये और चीनी पर्यटकों की जानकारी जुटाई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी होटलों में कोरोना वायरस को लेकर नोटिस चस्पा किये। इस नोटिस के अनुसार अगर किसी भी होटल में चीन से कोई भी पर्यटक आता है तो उसकी जानकारी तुरंत होटल प्रशासन को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी जिससे उस पर्यटक के स्वास्थ्य की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा सके। इतना ही नहीं अगर किसी होटल प्रशासन ने चीनी पर्यटक की जानकारी छुपाई तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

होटलों में चेकिंग कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि सीएमओ मुकेश वत्स की ओर से उन्हें होटलों में संदिग्ध पर्यटक की जांच के आदेश मिले हैं। उसी के अनुसार होटलों में आने वाले पर्यटकों की जांच पड़ताल की जा रही है। अगर इस जांच पड़ताल के दौरान कोई पर्यटक कोरोना वायरस से ग्रसित प्रतीत होता है तो उसे तुरंत इलाज के लिए एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।

Related Articles