आगरा। एत्मादपुर के कुबेरपुर में नेशनल हाईवे के किनारे बने चल रहे मजार निर्माण को लैंड जिहाद बताकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। सूचना पाकर क्षेत्र विधायक रामप्रताप सिंह चौहान भी पहुंच गए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों तथा एनएचएआई अधिकारियों से बात कर मजार का काम बंद कराने की बात कही।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर के नेशनल हाईवे के किनारे एक मजार पर कुछ लोगों ने निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे कर निर्माण कार्य का दायरा बढ़ता जा रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को हुई तो करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी और महामंत्री डॉ सुरेंद्र भाँगुर मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को लैंड जिहाद बताते हुए उसका विरोध शुरू कर दिया। वहां मौजूद एक व्यक्ति से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी चाही तो उसने बताया कि उसे कोई जानकारी नहीं है लेकिन जगह एनएचएआई की है जिस पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी का कहना था कि सरकारी जमीनों और लोगों की जगह को घेरकर इसी प्रकार लैंड जिहाद किया जा रहा है जो कि एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है। यहां भी वही हुआ है। छोटी सी मजार के आसपास अतिक्रमण कर आस-पास की जमीन को घेरने की कोशिश की जा रही है।
मजार पर हिंदू वादियों के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना एत्मादपुर के थानाध्यक्ष सलीम खान और छलेसर चौकी इंचार्ज विमल कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हिंदूवादी नेताओं के उग्र तेवर को देखते हुए उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अवैध निर्माण की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान भी आ गए।
हिंदूवादी और विधायक के मौके पर पहुंचने की सूचना से क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर भी मौके पर पहुंच गए और बताया कि इससे पहले भी इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात हो चुकी है और काम को रुकवा दिया गया है।
वहीं विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने प्रशासन और एनएचएआई अधिकारियों से बात कर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही, साथ ही हिंदू वादियों को आश्वासन दिया कि फिलहाल किसी भी तरह का कोई निर्माण इस मजार के स्थल पर नहीं होगा। जो भी अतिक्रमण हुआ है उसको जल्द प्रशासन द्वारा हटवा दिया जाएगा।