Home » भाजपा विधायक के पुत्र ने अकोला ब्लॉक में तैनात कर्मचारी से फ़ोन पर की अभद्रता, मुक़दमा दर्ज

भाजपा विधायक के पुत्र ने अकोला ब्लॉक में तैनात कर्मचारी से फ़ोन पर की अभद्रता, मुक़दमा दर्ज

by admin
See, how officers are doing corruption in PM-CM housing scheme, audio viral

Agra. भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार ऑडियो में भाजपा पुत्र किसी को फटकारते हुए सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उसके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा है। यह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा कि शासन के आदेशों की अवहेलना करेंगे जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाएंगे तो क्या होगा। फिलहाल भाजपा विधायक पुत्र के खिलाफ पीड़ित ने सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। यह ऑडियो भाजपा विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी का था। इस ऑडियो में वे ब्लॉक में तैनात कर्मचारी को जमकर हड़का रहे। बरसते हुए उन्होंने कर्मचारी से अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर दिया। ऑडियो में जो बातचीत हो रही है, उसमें भाजपा विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी कह रहे हैं कि किसी जनप्रतिनिधि का फोन आएगा तो फोन नहीं उठाओगे। शासन और सरकार के आदेशों की अवहेलना करोगे और इतने में ही उन्होंने उसके लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर दिया।

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अकोला ब्लॉक में तैनात कर्मचारी ने सिकंदरा थाने में भाजपा विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment