Home » हीटवेव अलर्ट : आगरा जिला अस्पताल में बनाया गया ‘कोल्ड वार्ड’

हीटवेव अलर्ट : आगरा जिला अस्पताल में बनाया गया ‘कोल्ड वार्ड’

by pawan sharma

Agra. भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। भीषण गर्मी के चलते उलटी, दस्त, पेट में दर्द के मरीजों की संख्या जिला अस्पताल में बढ़ गई है तो वहीं हीटवेव को लेकर भी जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए आगरा के जिला अस्पताल में हीट वेव को लेकर अलग से वार्ड तैयार किया गया है जिसे कोल्ड वार्ड नाम दिया गया है।

पिछले कुछ दिनों से आगरा का तापमान लागतार 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा था और उसके चलते शासन ने स्वास्थ्य विभाग को हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। इस अलर्ट के बाद जिला अस्पताल में हीटवेव को लेकर कोल्ड वार्ड तैयार किया गया है। यह कोल्ड वार्ड 5 वार्ड का है। इस वार्ड में एसी लगाया गया है तो वहीं अन्य चिकित्सीय सुविधाओ से लैस किया गया है जिससे हीट वेव के मरीज आने पर उन्हे तुरंत इलाज मिल सके।

अभी तक नहीं आया हीटवेव का कोई मरीज
सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शासन के निर्देश पर हीट वेव के मरीजों के लिए कोल्ड वार्ड तैयार कर दिया गया है लेकिन इस वार्ड को अभी भी हीट वेव के मरीजों का इंतजार है। अभी तक कोई भी हीट वेव का मरीज इस वार्ड में नहीं आया है। यह वार्ड सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस है।

Related Articles

Leave a Comment