Home » प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मिला सम्मान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मिला सम्मान

by admin
Health workers who did good work in Prime Minister's Safe Motherhood Campaign were honored

आगरा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस में प्रतिभाग करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों में कार्यरत स्टाफ को गुरुवार को संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल एवं एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूरे आगरा जनपद में समस्त स्वास्थ्य इकाईयो पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होता है, क्योंकि प्रत्येक गर्भवती महिला एक एमबीबीएस/ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखा सके और उसकी जांच की जा सके और उन्हें गर्भावस्था के दौरान कोई परेशानी न हो। इससे मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाना सरकार का उद्देश्य है। इसके लिए जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जनपद में पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं को दूसरी व तीसरी तिमाही में सर्वाधिक गुणवत्तापरक प्रसव पूर्व देखभाल की सुविधा प्रदान करने वाले एमओआईसी डॉ. उपेंद्र, डॉ. ऋषि गोपाल, डॉ. केके शर्मा, डॉ. मेघना शर्मा को सम्मानित किया गया। बीपीएम शशि प्रभा, कुलदीप सिंह, लोकेंद्र और बीसीपीएम अमित शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजना सिंह, आयुष चिकित्सक डॉ.आशा सिंह को भी प्लेज फॉर 9 अचीवर्स अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। निजी चिकित्सक डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ.अंशु शर्मा, डॉ, हेमा सड़ाना, डॉ. हर्ष वर्धन गुप्ता, डॉ. अनीता, श्रेष्ठतम एएनसी की सेवा प्रदान करने वाली तीन स्टाफ नर्स गुंजन, आरती, भारती, लैब टेक्नीशियन प्रशांत, शिव प्रताप, उमा, सर्वाधिक एएनसी प्रदान करने वाली एएनएम सरिता, मंजू कुमारी, रश्मि और सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं को मोबिलाइज करने वाली आशा मनोरमा, पिंकी, आशा मिश्रा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ. रेखा गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जनपद आगरा से ग्रामीण प्रथम स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद द्वितीय स्थान पर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैयां तृतीय स्थान पर तथा बिचपुरी एवं शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी जिला महिला चिकित्सालय द्वितीय स्थान पर रहे।

एएनएम मंजू कुमारी ने बताया कि सम्मानित होकर गर्व महसूस हो रहा है अब और अच्छा कार्य करूंगी। जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि इस सम्मान के लिए अपनी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। इस तरह की समाज समारोह से सभी में अच्छा कार्य करने की भावना पनपती है।

इस मौके पर जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुलदीप भारद्वाज संबंधित चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी, बी.पी.एम. एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles