Home » कोरोना पॉजिटिव किराना व्यवसाई और 12 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की पूल सेंपलिंग

कोरोना पॉजिटिव किराना व्यवसाई और 12 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की पूल सेंपलिंग

by admin

आगरा। फतेहाबाद के कोरोना पॉजिटिव किराना व्यवसाई और गढ़ी उदय राज की 12 वर्ष की बच्ची की उपचार के दौरान मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फतेहाबाद क्षेत्र में पूल सैंपलिंग शुरू कर दी है। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए। आगरा से गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के सैंपल एकत्रित किए। फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ ए के सिंह भी मौजूद रहे।

बता दें कि फतेहाबाद में एक 48 वर्षीय किराना व्यवसाई कोरोना पॉजिटिव निकले थे, उनका आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, उपचार के दौरान रविवार दोपहर मौत हो गई। वहीं फतेहाबाद की गढ़ी उदयराज निवासी 12 वर्षीय बच्ची, जिसका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, उसकी भी रविवार देर रात कोरोना के चलते मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कैंप शुरू कर दिया गया है साथ ही इन क्षेत्रों में पूल सेम्पलिंग की गई और 2 दर्जन से अधिक लोगों के नमूने लिए गए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार सागर ने हॉटस्पॉट इलाके का निरीक्षण भी किया।

Related Articles