Home » कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के आगवानी की जिम्मेदारी हाज़ी जमील उद्दीन को, भोजन में मिलेगा शाही पनीर-क़बाब

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के आगवानी की जिम्मेदारी हाज़ी जमील उद्दीन को, भोजन में मिलेगा शाही पनीर-क़बाब

by admin
Haji Jameel Uddin will get the responsibility of receiving the Congress Pratigya Yatra, will get Shahi Paneer-Kebab in the food

Agra. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 8 प्रतिज्ञाओं को लेकर आगरा आ रही प्रतिज्ञा यात्रा रविवार को आगरा शहर में भ्रमण करेगी। यह प्रतिज्ञा यात्रा राजेश्वर मंदिर से शुरू होगी जो फूल सैयद चौराहा, पुरानी मंडी, आंबेडकर पार्क, मंटोला, ढाकरान चौराहा, सुभाष पार्क, वाल्मिक वाटिका होते हुए दोपहर को जिला मुख्यालय के समीप स्थित हाजी जमील उद्दीन के निवास पर पहुंचेगी। हाजी जमील उद्दीन कुरेशी की ओर से यात्रा में आ रहे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था की है और यहीं प्रतिज्ञा यात्रा का स्वागत करेंगे।

लगभग 500 लोगों के लिए भोजन

हाजी जमील उद्दीन कुरैशी का कहना है कि उनके निज निवास पर लगभग 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल सभी लोगों को भोजन कराया जाएगा और फिर इस यात्रा को रवाना किया जाएगा।

शाही पनीर के साथ मिलेगा कबाब

प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल लोगों के भोजन का मीनू भी तैयार हो गया है। शाही पनीर के साथ मीनू में कबाब भी शामिल है। वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी जमील उद्दीन का कहना है कि प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर वेज और नॉन वेज दोनों तरह के भोजन तैयार कराया जा रहा है। चावल, दाल-रोटी के साथ शाही पनीर सभी के लोगों के लिए होगा लेकिन कबाब की व्यवस्था वीआईपी के लिए होगा।

हाईकमान से मिले है निर्देश

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी जमील उद्दीन का कहना है कि प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल सभी लोगों को भोजन कराएं जाने की व्यवस्था के लिए उन्हें हाई कमान से सीधे निर्देश मिले हैं इस निर्देश के मिलने से भी वे आश्चर्यचकित है क्योंकि हाल ही में पार्टी में उनके साथ काफी उतार चढ़ाव हुए है।

जमील उद्दीन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

सूत्रों की माने तो प्रतिज्ञा यात्रा सम्पन्न होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी जमील उद्दीन को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रदेश नेतृत्व उनके साथ लगातार संपर्क में है और यह दावतनामा भी उसी कड़ी में देखा जा रहा है।

Related Articles