आगरा। शातिराना तरीके से प्लेटफार्म पर खड़े रेल यात्रियों और खड़ी ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल पर्स और बैग को चुराने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य आगरा कैंट जीआरपी के हत्थे चढ़ गए हैं। जीआरपी आगरा कैंट ने चेकिंग के दौरान इन्हें आगरा कैंट स्टेशन के गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने शातिर चोरों से 10 स्मार्टफोन और करीब ₹4000 की नगदी बरामद की है। जीआरपी ने इन तीनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
जीआरपी आगरा कैंट के अधिकारियों ने बताया कि भोला और केशव यह दोनों शातिर चोर हैं जो अपने तीसरे साथी के साथ प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों से दोस्ती करते हैं और फिर उसके माल को साफ कर देते हैं। इनके चोरी करने का तरीका भी शातिराना है। कुछ इस तरीके से चोरी को अंजाम देते हैं कि अगर यह पकड़े भी जाएं तो इनसे माल भी बरामद नहीं होता है।
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि भोला, केशव और उनका तीसरा साथी तीनों स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट खरीद कर स्टेशन पर ही अपने शिकार की तलाश करते हैं। स्टेशन टिकट पास होने से कोई भी इनपर शक नहीं करता। भोला रेल यात्रियों के माल मोबाइल फोन और जेब साफ कर केशव को दे देता है और केशव स्टेशन से लेकर फरार हो जाता है। काफी दिनों से यह गिरोह आगरा फोर्ट और आगरा कैंट पर सक्रिय था जिसके 3 सदस्य आज जीआरपी के हत्थे चढ़ गए हैं। इस पूरे गिरोह को पकड़ने की कवायदें की जा रही है। जीआरपी का कहना है कि शातिर चोरों के खिलाफ पहले भी आगरा फोर्ट और आगरा कैंट पर कई मुकदमे दर्ज हैं।