Home » अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा, खनन माफियाओं के सभी वाहन किये सीज़

अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा, खनन माफियाओं के सभी वाहन किये सीज़

by admin

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुकथरी के पास एक ईंट भट्टे पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा अवैध मिट्टी का खनन, दिनदहाड़े खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खनन माफियाओं की जेसीबी, कार, बाइक को पकड़कर मौके से एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर, पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया है। पुलिस ने चार खनन माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुकथरी गांव के पास ईंट भट्टे पर शनिवार शाम को खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्रॉलीओ द्वारा अवैध मिट्टी का खनन दिनदहाड़े बेखौफ होकर किया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा थाना पुलिस को दी गई, अवैध खनन की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष पिनाहट कुंवरपाल सिंह ने मिट्टी खनन कर रही खनन माफियाओं की जेसीबी सहित, कार, बाइक को पकड़कर मौके से एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं तीन अन्य खनन माफिया मिट्टी से भरी ट्रैक्टरों ट्रॉलियों को लेकर फरार हो गए।

पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन, कार, बाइक को लेकर पुलिस थाने पहुंची और तीनों वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस ने अवैध खनन करने वाले चार खनन माफियाओं के खिलाफ खनन की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से अवैध मिट्टी खनन करने वाले खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Related Articles