Home » ‘ब्लैक रो’ ट्रस्ट की शानदार पहल, खोलेगा ऐसा अस्पताल जहां सभी का इलाज़ होगा निःशुल्क

‘ब्लैक रो’ ट्रस्ट की शानदार पहल, खोलेगा ऐसा अस्पताल जहां सभी का इलाज़ होगा निःशुल्क

by admin
Great initiative of 'Black Row' Trust, will open such a hospital where all will be treated free of cost

Agra. आगरा के सराय ख्वाजा क्षेत्र में ‘ब्लैक रो’ ट्रस्ट की मदद से नि:शुल्क अस्पताल बनाने जा रहा है। अस्पताल के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी और इसका पोस्टर भी रिलीज किया।

‘ब्लैक रो’ ट्रस्ट के अध्यक्ष शफीक खान ने बताया कि उनके घर के पास एक व्यक्ति की कोरोना काल में इलाज के अभाव में मौत हो गयी थी। इसके बाद हमने क्षेत्र मर सर्वे किया तो अधिकांश लोग इलाज के चलते कर्जे में डूबे हुए थे। कई लोग गंभीर बीमारियों में इलाज के पैसे न होने के कारण तिल तिल कर मरने को मजबूर हैं। इसके बाद हमारे ट्रस्ट ने यह फैसला लिया की हम एक ऐसा अस्पताल खोलेंगे जहां पथरी और डेंगू का इलाज मुफ्त हो और अन्य इलाज के लिए सिर्फ दवाओं का पैसा लगे, साथ ही सभी जांचे मुफ्त कराई जाए। लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं और सभी के सहयोग से जल्द अस्पताल शुरू किया जाएगा।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि हॉस्पिटल ‘जय जवान जय किसान’ के नारे पर चल रहा है। जिस तरह से जवान और किसान दिन रात मेहनत कर रहा है। उसी तरह इस हॉस्पिटल के चिकित्सक भी मरीजों की दिन-रात सेवा करेंगे। जांच और परामर्श पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। केवल दवाइयों को खरीदने का ही पैसा मरीज का खर्च होगा।

Related Articles