Home » आगरा में थमा ‌कोरोना संक्रमितों के मिलने का ग्राफ

आगरा में थमा ‌कोरोना संक्रमितों के मिलने का ग्राफ

by admin
Graph of the arrival of corona Infections stopped in Agra

ताजनगरी में नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पिछले 2 दिनों से एक-समान बने हुए हैं, बता दें गुरुवार को ताजा आंकड़ों के मुताबिक 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

आगरा में गुरुवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10498 पर पहुंच गया है । अब तक 10288  कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।वहीं कोरोना  से अब तक 172 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Graph of the arrival of corona Infections stopped in Agra

गुरुवार तक कुल 498711  सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा चुके हैं। फिलहाल अभी आगरा में 38 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है।क्योर रेट बढ़कर 98 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है। साथ ही सैंपल पॉजिटिविटी रेट 2.11 फीसदी बना हुआ है।

Related Articles