Home » नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रक चालकों का माल चोरी करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रक चालकों का माल चोरी करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ खिला कर उनका माल और पैसा चोरी करने वाले 5 लोगों को कमला नगर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस को इन लोगों के पास से नशीला पदार्थ, कुछ नगदी, एक चोरी की बोलेरो व दो मोबाइल बरामद किये हैं। यह लोग वाटर वर्क्स स्थित यमुना नदी के पास किसी घटना की फिराक में थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस सभी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है।

हाईवे पर चलने वाले ट्रक चालकों के साथ लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। जिसके चलते कमला नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके पास रखा हुआ नगद मोबाइल व माल लेकर फरार हो जाते थे। साथ ही यह लोग कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों को भी पार कर लेते थे।

थाना प्रभारी कमला नगर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली के वाटर वर्क्स स्थित यमुना नदी के पुल के पास 5 संदिग्ध लोग बोलेरो कार में बैठे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में दिखाई पड़ रहे हैं। उनके पास कुछ नशीला पदार्थ भी मौजूद है।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाटर वर्क्स स्थित चाय वाले खोके के पास से देखा तो एक बोलेरो पुल के बगल से खड़ी हुई थी जिसमें 5लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे हुए थे। पुलिस ने बिल्कुल भी देर न करते हुए गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह पांचो अभियुक्त फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं।

कमला नगर थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पांचों अभियुक्तों के पास से करीब 1085 ग्राम नशीला पदार्थ डायजेपाम, 3400 रुपए नगद और एक चोरी की हुई बोलेरो के साथ दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सड़क किनारे खड़े ट्रकों के ड्राइवरों से बातचीत करते थे और उसी दौरान उन्हें या नशीला पदार्थ सुधाकर बेहोश कर देते थे। जिसके बाद उनके ट्रक में रखे मोबाइल पर रुपए आदि चोरी कर फरार हो जाते थे। कॉलोनियों में भी मौका मिलने पर गाड़ी भी चोरी कर लिया करते थे।

Related Articles