आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का शासन ने तबादला कर दिया है। आगरा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र का तबादला कर कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया है जबकि परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार को बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर भेजा गया है।
वहीँ महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह को आगरा विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है जबकि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव को यहां भी परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात किया गया है।
कुलपति के इशारे पर हुई कार्रवाई !
आगरा विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक के हुए तबादले को कुलपति प्रोफ़ेसर अशोक मित्तल की कार्यवाही से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बताते चलें कि 25 फरवरी को कुलसचिव से कुलपति ने आवासीय इकाई विभाग, शैक्षिक विभाग, संबद्धता विभाग एवं विधि विभाग के अधिकार छीन लिए थे। उसके बाद कुलसचिव और कुलपति के बीच काफी गरमा गर्मी हुई थी और इस मामले में कार परिषद के कुछ अधिकारियों ने उनका साथ दिया था।
इसके बाद 6 मार्च को कुलपति ने कुलसचिव की अनुशासनहीनता मामले का पत्र भेज कार्रवाई की अनुशंसा की थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यह मामला दब गया था लेकिन दूसरी लहर खत्म होने के बाद जैसे ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को खेला गया उसके पहले हफ्ते में ही आगरा विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रण का तबादला कर दिया गया।

