टेक्नोलॉजी जायंट दिग्गज गूगल के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें सीजर सेनगुप्ता ने गूगल को तकरीबन 15 साल तक अपनी सेवाएं दी हैं। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उनका इस्तीफा कई लोगों के लिए हैरान कर देने वाला होगा। आगे उन्होंने कहा कि गूगल में शानदार 15 साल बिताने के बाद मैं बाहर की दुनिया में एक नए सफर पर जा रहा हूं। इसके साथ ही इस्तीफे का फैसला व्यक्तिगत बताया।वहीं सीजर ने गूगल को छोड़ने की घोषणा अपने LinkedIn post में की और इसके साथ यह भी बताया कि कंपनी के साथ उनका आखिरी दिन 30 अप्रैल को है।
बता दें सीजर सेनगुप्ता ने जनवरी 2006 से गूगल के साथ काम करना शुरू किया था और Chrome OS एवं Google Pay के साथ काम किया।हालांकि सीजर का आखिरी दिन 30 अप्रैल है और ऐसा माना जा रहा है वे जल्द ही कुछ अपना काम शुरू कर सकते हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा , ‘‘गूगल के साथ 15 साल रहने के बाद सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई उद्यम शुरू करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है।’’ इसके साथ ही कंपनी ने सीजर सेनगुप्ता को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
कंपनी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, गूगल के अपने कार्यकाल के दौरान सेनगुप्ता ने कंपनी की कई एप जैस नेक्स्ट बिलियन यूजर्स और गूगल पे के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है।उन्होंने Google Pay को बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है और इसे पिछले साल अमेरिका और सिंगापुर में भी लॉन्च किया।