Home » जमीन के अंदर बन रही थी शराब, 95 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ़्तार

जमीन के अंदर बन रही थी शराब, 95 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ़्तार

by admin
Alcohol was being made inside the ground, a arrest with 95 liters of raw liquor

आगरा। थाना डौकी में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बडे पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार फलफूल रहा था लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब कारोबारी के मनसूबों पर पानी फेर दिया गया। जमीन के अंदर जहां भी फावड़ा चला वहीं शराब बनाने के लिए गाडे गये ड्रम लहन से भरे हुए मिले। पुलिस ने एक एक कर बीस ड्रम बरामद किए गए। मौके से 95 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि डौकी के गांव चमरपुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए बडै पैमाने पर अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ चमरपुरा मे पहुंचे लेकिन वहां पुलिस को कुछ भी दिखाई नहीं दिया। तभी मुखबिर से वार्ता करने पर पुलिसकर्मियों ने हाथ में फावड़ा उठाया और खुदाई करने पर जमीन के अंदर लहन से भरे ड्रम निकले। पुलिस ने लगभग बीस ड्रम निकाले।

मौके पर ही लगभग पांच हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया गया तथा 95 लीटर कच्ची शराब, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित एक को गिरफ्तार किया गया। नाम व पता पूछने पर अपना नाम सीताराम उर्फ सीतू पुत्र प्रकाश सिंह निवासी चमरपुरा डौकी बताया।पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles