Home » खाना खाकर सोने के बाद नहीं उठे घराती, महिला-बच्चे सहित दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती

खाना खाकर सोने के बाद नहीं उठे घराती, महिला-बच्चे सहित दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती

by admin
Gharaati did not wake up after eating food, dozens of people including women and children hospitalized

Mathura. रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह (Marriage Ceremony) के दौरान खाना खाने के बाद दर्जन भर से ज्‍यादा लोगों की तबियत बिगड़ गयी और बेहोश हो गए। जिसके बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बच्चों सहित 13 महिलाओं को अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने भोजन के सैंपल कलेक्ट किये और जांच के लिए भेज दिए।

शुक्रवार की सुबह थाना रिफाइनरी के गांव वाही में ईदल सिंह पुत्र रतन सिंह की बारात राजस्थान गई थी। बारात जाने के बाद रात को घर पर रुकी महिलाओं ने खाना खाया और उसके बाद सो गयी। शुक्रवार सुबह जब बारात वापस लौटी तो घर पर कोई नहीं जागा। ऐसे में परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आनन फानन में दो बच्चों सहित 13 महिलाओं को अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि शादी समारोह के बाद सभी रिश्तेदार महिलाओं ने खाना खाया और फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार हो गईं। सभी को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी की हालत बेहोशी की वजह से नाजुक है। स्‍थानीय पुलिस ने बताया‍ कि पीड़ि‍तों के होश में आने के बाद ही सही वजह का पता चल सकेगा

डीओ डॉ. गौरी शंकर ने बताया कि पूड़ी और सब्जी के दो सैंपल लेकर जांच के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि भोजन में क्या मिलाया गया, जिससे लोग बेहोश हो गए। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल ने बताया कि अस्पताल में 13 महिलाएं और दो बच्चे भर्ती कराए गए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। सभी की तबियत में सुधार हो रहा है।

Related Articles