Home » IMI 5.0 का दूसरा चरण शुरू, टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती को लगाए जाएंगे टीके

IMI 5.0 का दूसरा चरण शुरू, टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती को लगाए जाएंगे टीके

by admin

आगरा। जनपद में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 5.0 के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहामंडी सेकंड के कार्य क्षेत्र के गोपालपुरा स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित आईएमआई सत्र का फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। सबसे पहले ढाई माह के वंश को टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान- सघन मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण के दौरान 16 सितंबर तक नियमित टीकाकरण से छूटी गर्भवती और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए अपने घर के और आसपास के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को नजदीकी सत्र स्थल पर ले जाकर 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन (डीआईओ) ने बताया कि अभियान के दौरान शून्य से एक साल तक के 5485 शिशुओं, एक से दो साल तक के 959 बच्चों, दो से पांच साल तक के 842 बच्चों को पेंटा प्रथम की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं शून्य से एक साल तक के 4511 शिशुओं, एक से दो साल तक के 808 बच्चों, दो से पांस साल तक के 747 बच्चों को पेंटा द्वितीय, शून्य से एक साल तक के 4179 शिशुओं, एक से दो साल तक के 852 बच्चों, दो से पांच साल तक के 566 बच्चों को पेंटा तृतीय की डोज लगाने का लक्ष्य है। वहीं एमआर-1 व एमआर-2 का टीका लगभग 12 हजार बच्चों को लगाया जाएगा। इस दौरान 2882 गर्भवती को टीडी-1, 2610 गर्भवती को टीडी-2 और 1566 गर्भवती को टीडी बूस्टर के टीके लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आईएमआई 5.0 के तहत आयोजित सभी सत्र स्थल पर सभी वैक्सीन, एमसीपी कार्ड, लॉजिस्टिक, आयरन, कैल्शियम, पेरासिटामोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैँ। आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा छूटे हुए बच्चे और गर्भवती की ड्यू लिस्ट भी टीकाकरण सत्र पर रखी गई है, जिससे छूटे हुए परिवारों के बच्चों को समझा कर टीकाकरण कराया जा सके।

गोपालपुरा निवासी प्रियंका ने बताया कि उनके ढाई माह के बेटे को उन्होंने पेंटा द्वितीय का टीका लगवाया है। जन्म के बाद से ही वह अपने बच्चे का नियमित टीकाकरण समय से करा रही है। उनका बच्चा टीका लगवाकर पूरी तरह से स्वस्थ है।

इस मौके पर इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर डॉ वीरेश सक्सेना, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. महिमा चतुर्वेदी, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, एएनएम पूजा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महादेवी मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Comment