Home » कूड़े के ढ़ेर से उठी आग ने 4 गोदाम लिए चपेट में, लाखों का नुक़सान

कूड़े के ढ़ेर से उठी आग ने 4 गोदाम लिए चपेट में, लाखों का नुक़सान

by admin
Garbage fire engulfed 4 godowns, loss of lakhs

आगरा के एत्मादपुर में कूड़े के ढेर से उठी आग की चिंगारी से चार गोदाम के गोदाम जलकर खाक हो गए। देर रात लगी आग में 3 कबाड़ के तो वहीं एक प्लास्टिक के ड्रम के गोदाम में आग लग गई। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

देर रात करीब 11:00 बजे एत्मादपुर के मोहल्ला सतौली में कूड़े के ढेर से उठी आग की चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास ही में लगातार बने गोदामों में आग भड़क गई। जब तक लोगों की इसकी जानकारी हुई तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आकर बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन आग का रूप विकराल और आंधी होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गोदाम मालिकों का कहना है कि चारों गोदामों में लगी आग के बाद करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। क्योंकि यह इलाका आबादी में आता है इसलिए अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।

Related Articles