आगरा। रुद्रा फूड्स इंडिया के फ्रोजन बॉटल आउटलेट का पारस पर्ल्स मॉल कैलाशपुरी पर शुरू हुआ। ‘फ्रोजन बॉटल’ आइसक्रीम पार्लर आउटलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां आज के युग में मिलावटी चीजों की भरमार है, ऐसे में फ्रोजन बोटल लोगों को स्वादिष्ट और सेहतमंद शुद्ध चीजें उपलब्ध कराएगी।
रुद्रा फूड्स इंडिया के पार्टनर सुशील कटारा ने कहा कि फ्रोजन बोटल के आउटलेट पर आइस्क्रीम की 50 से अधिक वेरायटी मिलेंगी। वहीँ आइसक्रीम डेजर्ट कैफे के कुशाग्र जैन ने बताया कि मल्टीनेशनल ब्रांड फ्रोजन फूड के विश्व भर में लगभग 300 से अधिक आउटलेट हैं जिसमें भारत में 180 आउटलेट हैं और आगरा में खुला यह आउटलेट उत्तर प्रदेश में दूसरा है।
इस मौके पर विशेष रूप से पारस पर्ल्स के निदेशक मुकेश जैन, सुनीत जैन, सात्विक जैन, राजकिशोर गर्ग , रोबिन जैन, सुनीत जैन, सात्विक जैन, राजकिशोर गर्ग, रोबिन जैन, संतोष चौधरी, स्वातिक जैन, आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।