Home आगरा रंगभरनी एकादशनी पर निकलेगी श्याम बाबा की भव्य फागोत्सव यात्रा

रंगभरनी एकादशनी पर निकलेगी श्याम बाबा की भव्य फागोत्सव यात्रा

by admin

आगरा। रंगभरनी एकादशनी (तीन मार्च) के पावन मौके पर श्याम बाबा की भव्य फागोत्सव यात्रा निकलेगी। नरेश श्याम भक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा में 15 आकर्षक झांकियों संग लगभग तीन हजार श्रद्धालु हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर शामिल होंगे। श्रीमनःकामेश्वर से प्रारम्भ होकर यात्रा रामबारात मार्ग पर होते हुए बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों संग जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचेगी। जहां भक्तों द्वारा श्याम बाबा को निशान अर्पित किए जाएंगे। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अमन गर्ग ने बल्केश्वर स्थित सकारात्मक भवन में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी।

उन्होंने बताया कि रंगभरनी एकादशनी के पावन मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों संग सत्संग की लाइव झांकी भी होगी। 2 मार्च को मेहंदी उत्सव में सभी भक्तजन श्याम बाबा के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाएंगे। मेहंदी उत्सव का आयोजन रेणुका बाग, कमला नगर में आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने शहरवासियों को भव्य यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष अमन गर्ग, उपाध्यक्ष सौरभ बंसल, शशांक अग्रवाल, कार्तिकेय बंसल, मीडिया प्रभारी सौरभ अग्रवाल, नीरज गर्ग, गगन गर्ग, अंशुल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: