Agra. मंगलवार शाम को पिता ने कोरोना से दम तोड़ा तो बुधवार सुबह को पुत्र ने कोरोना से संक्रमित होने पर चल रहे इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिन में पिता पुत्र की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि आगरा में समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक यादव के पिता सत्यराम यादव पीडबल्यूडी में नौकरी करते थे और पंचायत चुनाव में पिनाहट में ड्यूटी लगी थी। अपने पिता को ड्यूटी कराने के दौरान ही आलोक यादव और उनके पिता कोरोना से संक्रमित हुए थे। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को आलोक यादव के पिता ने दम तोड़ दिया तो निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आलोक यादव ने अंतिम सांस ली। पिता-पुत्र की मौत से परिवार कोहराम मचा हुआ है।
सपा छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक यादव के निधन और परिवार पर हुए वज्रपात पर छात्र नेताओं शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस की छात्र राजनीति में सक्रिय रहे अमित सिंह का कहना है कि समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बहुत करीबी थे तो आगरा विश्वविद्यालय छात्र राजनीति में का एक मजबूत स्तंभ रहे। आलोक यादव के निधन से छात्र राजनीति को गहरी क्षति पहुँचेगी तो वहीं पिता पुत्र के दो दिन में चले जाना परिवार पर वज्र के प्रहार के समान है।