Home » आगरा में कोरोना से पूर्व विधायक की पत्नी की मौत, 35 नए मामले आये

आगरा में कोरोना से पूर्व विधायक की पत्नी की मौत, 35 नए मामले आये

by admin

आगरा। आज 17 अगस्त को कोरोना के 35 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 2353 पहुंच गयी है। वहीं आज पूर्व विधायक की पत्नी से कोरोना से निधन हो गया, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव 104 की मौत हो चुकी है, वहीं आज कई मरीज ठीक होकर अपने डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 322 हो गयी है।

आज आए कोरोना के मामले में 64 साल के साकेत कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज, 32 साल के त्रिरुपति धाम शास्त्रीपुरम निवासी डॉक्टर, 32 साल के फतेहाबाद निवासी, 55 साल के बोदला, 70 साल के हरीपर्वत, 26 साल और 27 साल के एसएन मेडिकल कॉलेज के हेल्थ वर्कर, 60 साल के बेलनगंज, 50 साल के काला महल, 30 साल के आदेश नगर खंदारी, 33 साल के खंदारी, 55 साल के शाहगंज के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा 38 साल के मंडी शहीद खां, 85 साल और 17 साल के ताजगंज, 83 साल के मधु नगर, 45 साल के सुभाष नगर कमला नगर, 28 साल के पिनाहट, 58 साल के दयालबाग, 59 साल के कमला नगर, 50 साल के अमिता विहार कर्मयोगी कमला नगर 22 साल के सीएचसी शमसाबाद, 29 साल के न्यू शाहगंज, 55 साल के चर्च रोड, देवनारी फतेहपुर सीकरी के 18 और 14 साल के मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आज सोमवार को 35 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1927 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 322 हो गयी है। अब तक 81731 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 81.90 है। जिले में 155 कंटेन्मेंट और बफ़र जोन है।

Related Articles