Home » कोरोना पॉजिटिव फार्मेसिस्ट मरीजों को बांटता रहा दवाएं, प्रशासन को नहीं दी जानकारी

कोरोना पॉजिटिव फार्मेसिस्ट मरीजों को बांटता रहा दवाएं, प्रशासन को नहीं दी जानकारी

by admin

आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा भी होता जा रहा है। टूंडला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी खुद महामारी की चपेट में आ गया है। हैरत की बात यह है कि कोरोना की चपेट में आने के दौरान वह दो दिनों तक लगातार मरीजों को दवा का भी वितरण करता रहा।

मामला जनपद फिरोजाबाद की तहसील टूंडला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है यहां तैनात एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को भी महामारी ने अपनी जद में ले लिया है। वायरस की चपेट में आए कर्मचारी का निवास आगरा जनपद की एत्मादपुर तहसील के कस्बे बरहन में निवास है।

आपको बता दें कि 14 और 15 अगस्त को पीड़ित कर्मचारी ने खुद का रैपिड टेस्ट कराया था, जिसमें वह दोनों ही जांचों में पॉजिटिव पाया गया था। खुद के पॉजिटिव होने की खबर लगते ही उसने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी ने खुद के पॉजिटिव होने की सूचना निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर को देने की जहमत नहीं उठाई है। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी टूंडला सीएससी के अधीक्षक का चहेता है, इस कारण उक्त कर्मचारी के बारे में किसी को अभी भनक तक नहीं लगी है।

Related Articles