Agra. सोमवार सुबह थाना ताजगंज क्षेत्र के पंचगाई खेड़ा गांव के पास खेत में युवक का अधजला हुआ शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव को देख घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। युवक के अधजले शव मिलने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुँच गयी और कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पहुँच गए। पुलीस ने लोगों से पूछताछ की और कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जिसने संबंधित साक्ष्य एकत्रित किये गए।
बीती रात ताजगंज क्षेत्र के पंचगाई खेड़ा में एक युवक की हत्या कर दी गयी। युवक की पहचान छिपाने के लिए उसके शव को आनन फानन में जलाने का प्रयास किया गया। सोमवार सुबह अधजले शव को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन पी बोत्रे मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट को बुलाया गया। युवक के पास से कुछ ऐसा नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शव के पास एक माचिस भी पड़ी मिली है। पुलिस का मानना है कि मारपीट के बाद युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है। मगर, आग लगाने के बाद आरोपित मौके से भाग गए। इसलिए शव पूरी तरह नहीं जल पाया है। शव के शिनाख्त हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी शिनाख्त के लिए मदद ली जा रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9