Home » रेलवे अधिकारियों की इस कार्रवाई से मचा हड़कंप, 30 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार

रेलवे अधिकारियों की इस कार्रवाई से मचा हड़कंप, 30 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार

by admin

आगरा। कैंट स्टेशन पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान रेलवे अधिकारियों ने आगरा से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों में अवैध रूप से काम करने वाले 30 से अधिक वेंडरों को धर दबोचा। रेलवे अधिकारियों ने इन्हें पकड़ने के बाद रेलवे पुलिस आगरा कैंट के सुपुर्द कर दिया और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को भी अंजाम दिया।

अवैध वेंडरों की धरपकड़ से आगरा कैंट स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही तो वहीं यात्री भी सहमे से नजर आए। रेलवे अधिकारियों की इस कार्रवाई को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि पिछले काफी दिनों से अवैध वेंडर दैनिक अखबारों की सुर्खियां बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों पर रेलवे अधिकारियों ने अचानक छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और इसमें सफलता भी हाथ लगी।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ और डीसीएम संचित त्यागी ने बताया कि रेलवे की तमाम ट्रेनों में अवैध वेंडरों के चलने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर 30 से अधिक वेंडरों को पकड़ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है और इस छापामार कार्रवाई को भविष्य में जारी रखा जाएगा।

इतना ही नहीं रेलवे अधिकारियों ने अवैध वेंडरों से खानपान की वस्तुओं को भी ज़ब्त किया है और इनके सैंपल भर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रेलवे अधिकारियों की माने तो अवैध वेंडरों के चलते यात्रियों तक खराब खान-पान पहुंच रहा था जिसकी शिकायतें लगातार बढ़ रही थी और रेलवे की बदनामी हो रही थी। फिलहाल अवैध वेंडरों पर हुई कार्रवाई से तीनों में अवैध रूप से चलने वाले अवैध वेंडर पर नकेल कसेगी।

Related Articles

Leave a Comment