Home » पहले CCTV कैमरा तोड़ा फिर ताला तोड़ बैंक में घुस गए चोर, जानिए फिर क्या हुआ

पहले CCTV कैमरा तोड़ा फिर ताला तोड़ बैंक में घुस गए चोर, जानिए फिर क्या हुआ

by pawan sharma

आगरा। फतेहाबाद के ग्राम पीपल चौकी के पास स्थित केनरा बैंक की शाखा में उस समय कोहराम मच गया जब बैंक कर्मियों को पता चला कि बीतीरात अज्ञात चोरों ने बैंक को अपना निसाना बनाया। बैंक में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाने की सूचना मिलते ही बैंक के आलाधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। बैंक अधिकरियों ने सबसे पहले पुलिस के साथ बैंक के केश को देखा। केश के सलामत होने से बैंक अधिकारियों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक के पास के दुकानदारों ने उन्हें बैंक में चोरी होने की सूचना दी थी। बैंक के ताले न टूटने पर अज्ञात चोरों ने बैंक के शटर को जैक की मदद से उठाया और अंदर प्रवेश किया है। अज्ञात चोरों ने केश लूटने का प्रयास किया लेकिन कैश रूम खुला नही जिसके कारण कैश बच गया है।

मौके पर पहुँचे एसपीआरए नित्यानंद राय ने तुरंत फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया लिया और जांच पड़ताल सुरु कर दिये। एसपीआरए नित्यानंद राय ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। अज्ञात चोरों ने चोरी करने से पहले ही बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया लेकिन फिर भी सीसीटीवी फुटेज के डाटा को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment