आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। इस आग ने पूरी तरह से एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एंबुलेंस जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना से एसएन परिसर के बाहर और अंदर अफरा तफरी मच गई। वहीं इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना थाना एमएम गेट के एसएन मेडिकल कॉलेज के पास की है। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाहर तमाम एंबुलेंस खड़ी रहती हैं। एक एंबुलेंस कूड़े के ढेर के पास खड़ी हुई थी। किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी थी, यह आग धीरे-धीरे एक एंबुलेंस तक पहुंच गई और उसे पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
बताया गया कि यह एम्बुलेंस ख़राब हालात में थी और प्रयोग में न आने के चलते यह एक तरफ खड़ी हुई थी।इसलिए जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी जा चुकी थी लेकिन एंबुलेंस पूरी तरह आग की चपेट में आकर ख़ाक हो चुकी थी।