Home » खेत के ऊपर से जा रही 4 लाख की हाईटेंशन विद्युत लाइन से उठी चिंगारी की चपेट में आए 3 किसान, बुरी तरह जले

खेत के ऊपर से जा रही 4 लाख की हाईटेंशन विद्युत लाइन से उठी चिंगारी की चपेट में आए 3 किसान, बुरी तरह जले

by admin
3 farmers caught in the spark from the high tension power line of 4 lakh going from above the field, badly burnt

Agra. थाना कागारौल के गांव नई घड़ी, मुरकिया निवासी तीन किसानों को 4 लाख वोल्टेज के विद्युत लाइन से उठी चिंगारी ने अपनी चपेट में ले लिया। चपेट में आने से तीनों किसान बुरी तरह से झुलस गए। किसानों के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और गंभीर अवस्था में घायल किसानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी होते ही एनटीपीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं की गई जिससे किसानों में आक्रोश भी देखने को मिला।

घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है। थाना कागारौल के गांव नई घड़ी, मुरकिया में किसान अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक से खेत के ऊपर से निकल रही 4 लाख वोल्टेज के विद्युत लाइन में से चिंगारी निकली और खेत मे काम कर रहे हरिओम सिंह पुत्र राजनाथ सिंह उम्र 50 वर्ष, चंद्रपाल सिंह पुत्र राजनाथ सिंह उम्र 45 वर्ष और जितेंद्र सिंह पुत्र बल्लन सिंह उम्र 27 वर्ष के कपड़ो में आग लग गयी। तीनों चीखने चिल्लाने लगे। तारों की चिंगारी इतनी भयंकर थी कि बहुत दूर तक आवाज गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुँच गए। किसानों ने देखा कि तीन लोग सिर से पैरों तक जल चुके थे। बेहोशी की हालत में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

मौके पर फॉल्ट की जानकारी होने पर एनटीपीसी के अधिकारी पहुँचे लेकिन किसी ने पीड़ित परिवार की मदद तक नहीं की। मौके पर भाजपा नेता गोविंद चाहर पहुंचे। घायल किसानों से मिलकर सांत्वना दी और अधिकारियों से शिकायत करने की बात की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles