आगरा। शनिवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर के नजदीक एक जनरल स्टोर की दुकान में भीषण आग लगने से कोहराम मच गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुकान में लगी आग दुकान के ऊपर बने मकान तक पहुँच गयी। चारो ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।
आग लगने के दौरान इस मकान में पांच लोग मौजूद थे। यह पांचों सुबह के दौरान सो रहे थे लेकिन आग और धुँआ देखकर यह लोग भी भड़भड़ा कर उठे और कमरे में से बाहर निकलने लगे। पांच में से तीन युवक तो बाहर निकल आये लेकिन दो लोग इसी में फंसे रहे। इस घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब कुछ तबाह हो गया। इस घटना में मकान मालिक ने अपने दो लोगों को खो दिया और लाखों रुपये का नुकसान भी हो गया।
घटना राजपुर चुंगी के पास राजेश्वर मंदिर की है। इस मंदिर के पास अनिल प्रोविजन स्टोर है। इस स्टोर के ऊपर ही दुकान स्वामी ने अपने रहने के लिए आवास बना रखा है जहाँ वो अपने परिवार के साथ रहता है लेकिन सुबह तड़के इस दुकान में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया और दुकान के साथ मकान को भी अपनी चपेट के ले लिया। मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने फंसे परिवार को निकाला लेकिन परिवार के दो सदस्यों की इसमे मौत हो गयी।
इस पूरे आपरेशन में जुटे दमकल कर्मचारियों ने आग पर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। फायर विभाग के अधिकारियों का कहना था कि दुकान के ऊपर मकान बना हुआ था और रास्ता संकरा होने के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलें हुई। मकान की खिड़की तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन धुँआ के कारण दो लोगों के दम घुटने से मौत हो गयी। दुकान होने के बाद भी इसमे आग बुझाने से सबंधित कोई इंतजाम नही थे।
पीड़ित परिवार ने बताया कि घर के सभी लोग सो रहे थे। धुंए को देखकर सभी लोग घबरा गए। परिवार के कुछ लोग तो छत से कूद गए और जान बचा ली लेकिन इस घटना में पिता और पत्नी की मौत हो गयी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है कोई समझ नही पा रहा कि आखिरकार आग कैसे लगी।