Home » भरतपुर में साइबर कैफे पर मारा छापा, अवैध ई टिकटिंग का पकड़ा धंधा

भरतपुर में साइबर कैफे पर मारा छापा, अवैध ई टिकटिंग का पकड़ा धंधा

by pawan sharma

भरतपुर। इस भीषण गर्मी में जब ट्रैन हाउस फूल चल रही है रिजर्वेशन में भी सीटों की लंबी वेटिंग लगी हुई है ऐसे में कुछ लोगों ने ई टिकटिंग और तत्काल टिकट को कमाई का अवैध जरिया बना लिया है। दलालों के ई टिकटिंग और तत्काल टिकट के अवैध करोबार की कमर तोड़ने के लिए आरपीएफ मथुरा ने स्टेशन पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस छापामार कार्यवाही से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। कार्यवाही के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने भरतपुर स्टेशन के पास प्रिंस साइबर कैफे पर छापा मारा।

इस कार्यवाही के दौरान टीम को साइबर कैफे से अवैध कारोबार में इस्तेमाल 02 लैपटॉप मॉनिटर, 01 मोबाइल, भविष्य की यात्रा की 02 तत्काल ई टिकट कीमत 1950 रु0 तथा पूर्व की यात्रा की 31 ‘E’ टिकट (01 प्रीमियम तत्काल, 28 तत्काल व 02 सामान्य ) कुल कीमत ₹ 37076 बरामद किया। इन सभी उपकरणों को आरपीएफ ने जब्त कर लिया। आरपीएफ की इस टीम ने इस ई टिकट के अवैध कारोबार को चला रहे युवक राकेश कुमार शर्मा पुत्र प्रेमचंद उम्र 32 नि0 दीवान मोहल्ला थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को उसकी दुकान प्रिंस साइबर कैफ़े से गिरफ्तार किया।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ
थाना मथुरा जंक्शन पर रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध संख्या 1196 /19 पंजीकृत किया गया और IRCTC से पर्सनल यूजर ID के सम्बन्ध में जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment