Home » फ़िल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने निहारा ताज, बताया बेमिशाल

फ़िल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने निहारा ताज, बताया बेमिशाल

by pawan sharma

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए रविवार को मशहूर फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आगरा पहुँची। फिल्म अभिनेत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ASI और क्षेत्रीय पुलिस ने सारे इंतजामात कर रखे थे। मशहूर फिल्म अभिनेत्री दोपहर के समय ताजमहल पहुँची। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण ताजमहल में भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। मशहूर फिल्म अभिनेत्री ने इन पर्यटकों के साथ ही मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। फिल्म अभिनेत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाउंसर भी सतर्क नजर आये।

उर्वशी रौतेला ने लगभग 1 घंटे तक ताज में रहकर ताजमहल का दीदार किया और डायना बेंच पर फोटोशूट भी कराया। इस बीच फिल्म अभिनेत्री को अपने बीच पाकर ताज निहारने आने वाले पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आए। पर्यटकों ने अभिनेत्री से ऑटोग्राफ लिए साथ ही इस यादगार लम्हे के लिए उनके साथ फोटो भी खिंचवाया।

ताजमहल का दीदार करने के बाद अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने ताज की विजिटर बुक में अपने अनुभव साझा किए साथ ही इस लम्हे को अपने कैमरे में भी कैद किया। ताज निहारने के बाद फ़िल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पत्रकारों से भी रूबरू हुई और ताज को बेमिशाल बताया। मोहब्बत की निशानी ताजमहल की आर्किटेक्ट और उसकी नक्काशी को देख कर फिल्म अभिनेत्री भी अपने आपको वाह ताज कहने से भी नहीं रोक पाई। उनका कहना था कि बार-बार पर्यटक ताजमहल के दीदार के लिए क्यों आते हैं यह यहीं आकर पता चलता है।

Related Articles

Leave a Comment