Home » Virushka ने कोविड रिलीफ फंड में एकत्रित किये 11 करोड़, दान करने वालों को कहा ‘शुक्रिया’

Virushka ने कोविड रिलीफ फंड में एकत्रित किये 11 करोड़, दान करने वालों को कहा ‘शुक्रिया’

by admin
Virushka collected 11 crores in Kovid Relief Fund, said donors 'thank you'

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को कोविड-19 रिलीफ फंड रेजिंग कैंपेन में दान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। दरअसल विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक फंडरेजिंग कैंपेन शुरू किया था। इस कैंपेन के शुरू होने की जानकारी अनुष्का शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दी थी कि वे जल्द ही कुछ अच्छा करने वाली हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस कैंपन के माध्यम से ₹11करोड़ से ज्यादा की राशि अभी तक एकत्र की जा चुकी है।

इस कैंपेन के शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है बल्कि यह कैंपेन पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है।बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के इस लवली कपल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कैंपेन के शुरू होने की घोषणा की थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस कैंपेन की शुरुआत में ही इन्होंने 2 करोड़ रुपए की सहायता भी की। इसके साथ ही अन्य लोगों से देश के लोगों की मदद की अपील की।हाल ही में विराट कोहली ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लोगों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘अपने लक्ष्य से एक बार नहीं बल्कि तीन बार आगे निकलने पर हम कितना खुश महसूस कर रहे हैं, यह बताने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। हर किसी व्यक्ति जिसने दान दिया, शेयर किया और किसी भी तरह से मदद की। मैं आप सभी को बहुत शुक्रिया कहना चाहता हूं। हम इसमें एक साथ है और साथ ही इससे बाहर भी निकलेंगे।’ विराट कोहली ने मिली राशि के आंकड़े भी बताए। उन्होंने कहा कि अभी तक 11 करोड़, 39 लाख, 11 हजार और 280 रुपये जमा हो चुके हैं। वहीं कुछ दिन पहले कोहली ने इस बात की भी जानकारी साझा की थी कि एमपीएल स्पोर्स्ट्स फाउंडेशन ने कोविड-19 से जारी जंग में 5 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।

Related Articles