Home » गैस जलाते ही हुआ तेज धमाका, आग की लपटों से घिरा किसान

गैस जलाते ही हुआ तेज धमाका, आग की लपटों से घिरा किसान

by admin

आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव में रामपुर में उस समय एक बड़ा हादसा घटित हो गया जब सिलेंडर की गैस लीकेज होने से पूरे घर में आग लग गई और धमाके के साथ मकान फट गया। घटनाक्रम मंगलवार सुबह का है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शमशाबाद के बरहमपुर में एक किसान अपने लिए सुबह गर्म पानी करने के लिए गया था। गैस जलाने पर मालूम पड़ा कि पूरे कमरे में गैस भरी हुई थी और आग लगाते ही धमाका हो गया।

कमरे में आग के साथ और तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि किसान आग की लपटों से घिरा हुआ था और पूरी तरह से झुलस गया था। आनन-फानन में घायल किसान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

गनीमत रही कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है मगर लोग बताते हैं कि धमाका इतना तेज था कि दूर-दूर तक इस धमाके की आवाज को सुना गया। फिलहाल चिकित्सकों के मुताबिक किसान इस समय खतरे से बाहर है और उपचार जारी है।

Related Articles