Home » किसानों को 10 दिन के अंदर मुआवजा दिया जाए अन्यथा होगा आंदोलन – सपा नेता

किसानों को 10 दिन के अंदर मुआवजा दिया जाए अन्यथा होगा आंदोलन – सपा नेता

by admin

आगरा। एत्मादपुर तहसील के गांव नगला गोल से एत्मादपुर तहसील प्रांगण तक सपा नेता दिनेश यादव के नेतृत्व में एक पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों किसानों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद एत्मादपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के एवज में 10 दिन के अंदर मुआवजा देने की मांग उठाई।

पिछले 4 दिनों से क्षेत्र में हुई भारी बरसात और ओलों की मार से किसानों को मरहम लगाने की कवायद शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में आज 6 मार्च को तहसील क्षेत्र के सपा नेता दिनेश यादव ने एक पदयात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों किसानों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। तहसील क्षेत्र के गांव नगला गोल से शुरू हुई पदयात्रा तहसील एत्मादपुर पहुंची, जहां एत्मादपुर एसडीएम ज्योति राव को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों को 10 दिन के अंदर ₹1 लाख प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देने की बात कही।

ज्ञापन देते हुए सपा नेता दिनेश यादव का कहना था कि हाल ही में हुई बरसात से किसानों को भारी नुकसान हुआ है जिससे लगभग 70 से 80% फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों की दशा पहले से ही दयनीय थी, अब और ज्यादा बदतर हो गई है। इसलिए हम मांग करते हैं कि 10 दिनों के अंदर किसानों को ₹1 लाख प्रति हेक्टेयर बिना किसी जांच-पड़ताल के मुआवजा दिया जाए अन्यथा की स्थिति में 10 दिन बाद एक बड़ा धरना तहसील प्रांगण में किया जाएगा।

एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव का कहना था कि मुआवजे के आंकलन के लिए बना दी गई है और क्षेत्रीय लेखपाल कृषि विभाग के साथ मिलकर आंकलन कर रहे हैं जल्द रिपोर्ट लेकर शासन को भेज दी जाएगी।

एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles