Home » आगरा से बिहार जाने का काट दिया 1700 रुपये का फ़र्ज़ी टिकट, शिकायत करने पर यात्री को धमकाया

आगरा से बिहार जाने का काट दिया 1700 रुपये का फ़र्ज़ी टिकट, शिकायत करने पर यात्री को धमकाया

by admin
Fake ticket of Rs 1700 deducted for going from Agra to Bihar, threatened the passenger after complaining

Agra. आगरा में ट्रांसपोर्ट माफिया शहर की छवि धूमिल करने में लगे हुए है। ऑटो चालक और ट्रांसपोर्ट संचालक मिलकर यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं और उनके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया। बिहार जाने के लिए निकले युवक को एक कैला देवी ट्रेवल्स के संचालक ने फर्जी टिकट थमा दी और वापसी करने के लिए 50 प्रतिशत की कटौती कर दी।

जोधपुर से आगरा आया था पीड़ित

बताया जाता है कि पीड़ित श्यामदेव जोधपुर से आगरा आया था और उसे गया (बिहार) जाना था। उसने ऑटो चालक से बस स्टैंड छोड़ने को कहा तो ऑटो चालक उसे कैला देवी ट्रेवल्स पर लेकर पहुँचा, जहाँ ऑटो चालक और ट्रेवल्स संचालक ने यात्री को बातों में फंसाया और फिर उसे गया, बिहार के लिए 1700 रुपये की टिकट थमा दिया। टिकट लेने के बाद पीड़ित बस का इंतजार करता रहा लेकिन बस नहीं आई। उसने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यहाँ से गया बिहार के लिए बस संचालित नहीं होती है।

टिकट वापसी पर आधे रुपये काटे

Fake ticket of Rs 1700 deducted for going from Agra to Bihar, threatened the passenger after complaining

पीड़ित यात्री को पता चला कि ट्रेवल्स की कोई बस संचालित नहीं है तो उसने शिकायत की और टिकट वापस करने को कहा। ट्रेवल्स संचालक ने पीड़ित को हड़काकर भगा दिया। टिकट वापसी के लिए पीड़ित ने दवाब बनाया तो उसे टिकट का 50 प्रतिशत ही रुपया लौटाया।

थाना में दी तहरीर

अपने साथ धोखाधड़ी होने पर पीड़ित ने कुछ लोगों से मदद मांगी और रकाबगंज थाने पर पहुँचा। पीड़ित ने रकाबगंज थाने में तहरीर दी और कैला देवी ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि किस तरह से ऑटो चालक और ट्रेवल्स एजेंसी संचालक ने उसे अपना शिकार बनाया। बिहार की 1700 की टिकट दी और रिटर्न्स करने पर 50 प्रतिशत पैसा लौटाने की बात कह कर धमका कर भगा दिया।

Related Articles