Home » संसद में कोरोना विस्फ़ोट, पीएम मोदी ने आज शाम बुलाई आपात बैठक

संसद में कोरोना विस्फ़ोट, पीएम मोदी ने आज शाम बुलाई आपात बैठक

by admin
Corona explosion in Parliament, PM Modi called an emergency meeting this evening

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने संसद भवन में पैर पसार लिए हैं। संसद भवन में तैनात 400 कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से खलबली मच गई है। 2 दिन पहले ही सभी कर्मचारियों सुरक्षाकर्मियों के सैंपल लिए गए थे। वहीं देश में कोरोना के बेकाबू हालत को देखते हुए पीएम मोदी ने आज शाम को आपात बैठक बुलाई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बता दें कि देशभर में कोरोना एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 5,90,611 हो गए हैं। दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। संसद भवन तक कोरोना पहुंच चुका है। 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें से 400 से ज्यादा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर नियंत्रण कैसे पाया जाए, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4:30 बजे आपात बैठक बुलाई है। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी थी। लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठे थे। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उपायों पर इस बैठक में जोर दिया जाएगा।

Related Articles