357
फतेहाबाद शमशाबाद रोड पर गड़ी गोदना के पास फतेहाबाद की ओर से आ रहे एक डंपर ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार और इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा जाम खुलवाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद तहसीलदार फतेहाबाद तथा क्षेत्रीय विधायक जितेन्द्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, साथ ही मृतक को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।