Home » बारातियों को चाय पिलाकर किया बेहोश, आभूषण से भरा बैग लेकर फ़रार

बारातियों को चाय पिलाकर किया बेहोश, आभूषण से भरा बैग लेकर फ़रार

by admin
Fainted by drinking tea to the wedding processors, absconded with a bag full of jewelery

Agra. शातिर अपराधी लॉकडाउन में भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है। शातिर अपराधी शादी समारोह में जहरखुरानी कर लोगों को अपना निशाना बना रहे है। पिछले दो दिनों से शमशाबाद थाना क्षेत्र में शातिर अपराधियों ने दो अलग अलग शादी समारोह में जहरखुरानी कर वारदात को अंजाम दिया। ताजा मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के झारपुरा का है। जहाँ शातिरों ने लड़का पक्ष के लोगों को चाय पिलाई और आभूषणों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

आगरा के नगला विधीचंद थाना सदर निवासी अजय की शादी शमसाबाद क्षेत्र के गांव झारपुरा निवासी सोहन वीर की बेटी सर्वेश से तय हुई थी। शुक्रवार को अजय बरात लेकर गांव झारपुरा पहुंचा। बरात में दूल्हा समेत करीब 20 बराती थे। दुल्हन पक्ष ने बरातियों की खूब खातिर की। शादी की रस्में भी परंपराओं के साथ संपन्न हुई। जयमाला के बाद कुछ बराती घर वापस चले गए लेकिन दूल्हा समेत करीब आधा दर्जन बराती रुके थे। दूल्हा मंडप पर शादी कार्यक्रम के लिए रुक गया। तीन बराती शादी समारोह मंडप स्थल से कुछ दूर जाकर जनमासे में सो गए।

बताया जाता है कि रात लगभग 3 बजे एक युवक बाल्टी में चाय लेकर जनमासे में पहुंचा। उसने बारातियों को चाय पीने को दे दी। चाय पीने के बाद तीन बराती बेहोश हो गए। सुबह 6 बजे जब शादी की रस्मों के लिए दुल्हन के स्वजन जनमासे में आए तो तीनों बेहोश पड़े हुए थे। इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा बेहोश तीनों लोगों को आनन-फानन में कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम में बेहोश हुए लोगों के पास जेवरात का बैग था जो कि गायब था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी है।

थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार ने बताया दूल्हा पक्ष के लोगों ने बताया जो बैग गायब हुआ है, उसमें सोने चांदी के आभूषण थे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है साथ ही सर्विलांस टीम भी खुलासे में लगाई गई है।

इन दो घटनाओं के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गयी है। क्षेत्र में होने वाले शादी समारोह में ऐसी घटना न घटे इसके लिए पुलिस भी लोगों को जागरूक करने में जुट गई है जिसमें लोग इस तरह के गैंग का शिकार न बने।

Related Articles