आगरा। एत्मादपुर के खंदौली रोड पर उस समय सन्नाटा फैल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक कहर बरपाता हुआ सड़क से गुजरा। ट्रक ने सबसे पहले अपना शिकार एक बाइक सवार को बनाया जिसे गांव गढ़ी हरपाल के पास टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर बैठे 20 वर्षीय युवक आकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक अनिल घायल हो गया।
इसके साथ ही बड़ी हरपाल के निकट ही गुजर रही मारुती सुजुकी में टक्कर मार दी जिसमें कार का ड्राइवर नरेश और कार सवार महिलाएं घायल हो गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक का यह रौद्र यही नही रुका करीब दो किलोमीटर आगे चलते ही दो साइकिल सवार छात्रों को रौंद दिया जिसमें दोनों छात्र घायल हो गए उन्हें फ़ौरन क्षेत्रीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंत मे साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मारने के बाद ट्रक रॉड छोड़कर खाई से होते हुए खेत मे जाकर पलट गया।
घटना के बाद दोनों घटनास्थल पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। जबकि सूचना के दो घंटे बाद मय फाॅर्स सीओ अतुल कुमार सोनकर पहुंचे तो मृतक के परिजनों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने ट्रक और ट्रक ड्राइवर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी और जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर ट्रक ड्राईवर ने ऐसा क्यूँ किया।