आगरा। 2 मई को आगरा जिले मे आये तूफानी ने आगरा जिले को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। आगरा जिले में सबसे ज्यादा तबाही खेरागढ़ विधानसभा के अंतर्गत देखने को मिली है। अभी तक खेरागढ़ में 22 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। प्राकर्तिक आपदा प्रभावित इलाकों में दौर और पीडितों से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा पहुंचे।
आगरा एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं सांसदों और विधायकों से मिलने के बाद डिप्टी सीएम तूफानी कहर से पीड़ित और इस आपदा में अपनों को खोने वाले लोगों से मिलने के लिए खेरागढ़ के लिए रवाना हुए। सबसे पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सैया थाना क्षेत्र के कुरावर गांव में रहने वाले राजवीर और प्रेमपाल के घर पहुंचे। राजवीर ने तूफानी में अपने 3 मासूम तो वही प्रेमपाल ने भी अपने एक बच्चे को खो दिया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दोनों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस दुख को झेलने के लिए सांत्वना दी। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार इस प्राकृतिक आपदा में पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने महुआ खेड़ा पहुंचे जहां पर प्राकृतिक आपदा में सुनील और गौतम की मौत हुई थी। दिनेश शर्मा ने यहां पर भी मृतको के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद दिनेश शर्मा ने उन पीड़ितों के घर का भी दौरा किया जिन्होंने इस चक्रवात में अपनी पूरी खेती व अन्य संसाधनों को खो दिया है।
पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में सरकार पीड़ितों के साथ पूरी तरह से खड़ी हुई है। जिन लोगों ने इस तूफानी चक्रवात में अपनों को खोया है उन्हें 5 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी। ऐसे परिवारों को लड़की की शादी के समय मदद साथ ही सरकार उनके टूटे मकानों को भी बना कर देगी। इतना ही नहीं जो लोग घायल हुए हैं उनको भी आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।
इस प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हुए किसानों की खेती का भी आंकलन किया जाएगा जिससे उनकी भी मदद की जा सके। डिप्टी सीएम का कहना था कि उनका पूरा प्रशासनिक अमला , विधायक और सांसद लगातार क्षेत्र में दौरा कर पीड़ितों की मदद और उनकी हाल-चाल लेने का प्रयास कर रहे हैं।