Home » युवा नेता नदीम नूर ने एक बार फिर बदला पाला, अब ये पार्टी की जॉइन

युवा नेता नदीम नूर ने एक बार फिर बदला पाला, अब ये पार्टी की जॉइन

by admin
Youth leader Nadeem Noor took revenge once again, now he joins the party

Agra. हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी को जॉइन करने वाले नदीम नूर ने एक बार फिर पाला बदल दिया है। सोमवार को नदीम नूर ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर लगभग अपने 2 दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुमार चित्तौड़ के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर नदीम नूर ने कहा कि वो पिछले 15 वर्षों से शोषित, कमज़ोर और दबे कुचले वर्ग के न्याय की लड़ाई लड़ रहा है और कई पार्टियों में रहकर देखा कि असल में कमजोर तबकों का उत्पीड़न करने वाले वही लोग हैं। इसलिए आज आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि वो आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण की कार्यशैली से प्रभावित है और इस पार्टी में रहकर दबे, कुचले और शोषित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी में शामिल होकर इस कारवां को आगे बढ़ाकर इन सभी वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य करूंगा।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील कुमार चित्तौड़ ने कहा कि नदीम नूर युवा नेता है। उन्होंने हमेशा गरीब लोगों की आवाज उठाई है। आज उनके आने से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) मजबूत हुई है।

इस दौरान नदीम नूर के साथ मुख्य रूप से जलाल उद्दीन एडवोकेट, दाऊद इकबाल एडवोकेट, यासीन सिद्दीकी, इरफ़ान कुरैशी, सलीम अब्बास, नदीम ठेकेदार, एम ए काज़मी, दीपक कैन, अजय उपाध्याय, रशीद वसीम, मुबीन अहमद, आसिफ़ नूर एडवोकेट, मो जावेद, जुनैद रंगरेज, बिलाल जलाल, इशाक उस्मानी, मंसूर अहमद, राजा, आदि लोग शामिल हुए।

Related Articles