Home » होली त्यौहार को लेकर सजे बाज़ार की चमक पड़ी फीकी, इस बार होली में करेंगे नमस्ते !

होली त्यौहार को लेकर सजे बाज़ार की चमक पड़ी फीकी, इस बार होली में करेंगे नमस्ते !

by admin

आगरा। इधर बाजारों में होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है तो उधर कोरोना वायरस को लेकर शहर में दहशत और डर का माहौल देखा जा रहा है। होली पर दुकानें सज चुकी है। पिचकारी, अबीर, गुलाल और होली से संबंधित अनेकों सामान बाजार में भले ही आ गए हो लेकिन कहीं ना कहीं बाजार में ग्राहकों और खरीददारी को लेकर रौनक नजर नहीं आ रही है।

होली पर सामान खरीदने वाले ग्राहक बताते हैं कि इस बार होली कम मनाई जाएगी। शहर में कोरोना वायरस की दस्तक है। ताजनगरी के छह लोग इस समय कोरोना वायरस से पीड़ित होकर दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन आगरा ने एडवाइजरी जारी की है। यही कारण है कि दो दिन बाद मनने वाली होली को लेकर लोग एहतियात बरत रहे हैं।

होली के पावन पर्व पर जगह-जगह पिचकारी, अबीर गुलाल और चंदन की दुकानें सज चुकी है। यहां बड़ी मात्रा में लोग होली से संबंधित सामान की खरीदारी के लिए आते थे मगर इस बार दुकानदारों का मानना है कि कोरोना वायरस की दहशत के चलते ग्राहकों में भारी कमी आई है। वहीं इस बार चाइना के आइटम से भी ग्राहक परहेज कर रहे हैं। हालांकि अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान पर किसी भी चाइना आइटम को नहीं बेचने के लिए रखा है। मगर कोरोना वायरस की दहशत के चलते चाहे दुकानदार हो या फिर एक आम नागरिक, होली के इस पावन पर्व पर सभी लोग एहतियात बरत रहे हैं।

कोरोना वायरस को लेकर जहां जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर किसी सावधानी बरतने की अपील की है। जिसके अंतर्गत किसी भीड़ वाली जगह पर न जाना, समूह में होली न खेलना, होली मिलन समारोह से दूरी बनाना आदि निर्देश शामिल हैं। इस एडवाइजरी को देखते हुए शहर में होने वाले तमाम होली मिलन समारोह के बड़े आयोजन रद्द हो गए हैं तो वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी अपने यहां होली के उपलक्ष्य में होने वाले सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं।

कहा जा रहा है कि लोग इस बार की होली गले मिलकर नहीं बल्कि दूर से ही नमस्ते होली करके मनाएंगे।

Related Articles