Home » पुलिस की अनोखी दिवाली देखिये, कहा मनी

पुलिस की अनोखी दिवाली देखिये, कहा मनी

by admin

आगरा। जहाँ पूरा देश पांच दिवसीय दीपोत्सव के अवसर पर खुशी में झूम रहा है तो वहीं आगरा पुलिस ने भी अनोखी दिवाली मनाई। गरीब मासूम और दलित परिवारों के बीच में पहुंचकर आगरा पुलिस ने अपने पांच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। आगरा के सीओ सदर विकास जयसवाल, अपनी पत्नी स्वाति सिंह और इंस्पेक्टर सदर कमलेश सिंह के साथ में उनकी पत्नी पीएस सिंह के साथ में सदर थाना क्षेत्र के नौलक्खा बाजार स्थित दलित परिवारों के पास पहुँचे। हालांकि कुछ समय के लिए पुलिस की गाड़ियां देखकर इन परिवारों में खलबली जरूर मच गयी लेकिन जैसे ही पुलिस के अधिकारी अपने परिवारों के साथ उपहार और पटाखे लेकर दलित परिवारों के बीच पहुंचे तो नजारा देखने लायक हो गया। पुलिस ने दलित व गरीब परिवार के छोटे-छोटे मासूम बच्चों को उपहार में मिठाई,आतिशबाजी और अन्य सामान दिया। पुलिस से दीपावली का उपहार पाकर सभी के चेहरे खिल गए तो बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया। यह पहली बार देखने को मिला कि जब आगरा पुलिस से बच्चे और आम जनमानस भयभीत होते हुए दिखाई नही दिए। सैकड़ों की संख्या में गरीब दलित परिवारों के बीच पहुंचकर पुलिस ने अनोखी दिवाली मनाई। एक हाथ में पैकेट, जिसमें कुछ मिठाईयां, कुछ पटाखे और कुछ अन्य सामान मौजूद था। तो दूसरे हाथ मे पुलिस अधिकारियों की गोद मे बच्चें मौजूद थे।पुलिस अधिकारियों के हाथों से दीपावली का उपहार पाकर बच्चे फुले नही समा रहे थे। इतना ही नही पुलिस अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ इन बच्चों के साथ आतिशबाजी भी चलाई। कभी अनारो की चमक तो फुलझड़ी की रोशनी इस पल को सभी के लिए यादगार बना दिया है। खाकी के साए में गरीब दलित परिवारों के यह मासूम बच्चे दीपावली के पावन अवसर पर एक अनोखी अनुभूति का अहसास भी कर रहे थे। आगरा पुलिस ने पांच दिवसीय दीपोत्सव के इस आयोजन पर गरीब परिवारों के बीच में पहुंचकर दिवाली मनाने का फैसला लिया। जिसकी चहुओर तारीफ हो रही है।

Related Articles

Leave a Comment