आगरा। कार्यक्रम में विशेष तौर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, श्री हनुमान जी मंदिर लकड़ी की चौकी के गोपी गुरु, शाहगंज नाथ संप्रदाय के मंदिर रूद्र नाथ के सानिध्य में श्री महालक्ष्मी मंदिर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कैलाश मंदिर मठ के महंत सुभाष गिरी महाराज की गरिमामय उपस्थिति ने समारोह में उत्कृष्टता का वातावरण पैदा कर दिया।
होली मिलन समारोह के दौरान झांकियों में ब्रज की रसिया गाए जा रहे थे। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, साहित्यकारों, कवियों खेल से संबंधित लोगों ने भाग लिया। सबसे पहले मंदिर में विराजमान देवी-देवताओं का पूजन कर चंदन-रंग लगाया गया उसके बाद सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी और प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर आगरा के विधि मंत्री भारत सरकार के एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विजय शिवहरे एमएलसी, बबीता चौहान, निर्मला दीक्षित, मुनेंद्र जादौन, सुशील अग्रवाल, विजय शिवहरे, रामबाबू हरित, बबलू लोधी, देवेंद्र चौधरी, राजदीप ग्रोवर, वसंत गुप्ता, पूरन डावर, एके सिंह सहित शहर के प्रमुख व्यवसाय और समृद्ध लोगों ने भाग लिया।