Home » जनता के आक्रोश से तिलमिलाये राज्यमंत्री डॉ. धर्मेश ने कहा – ‘काम हो जाए, तब भी मुझे वोट न देना’

जनता के आक्रोश से तिलमिलाये राज्यमंत्री डॉ. धर्मेश ने कहा – ‘काम हो जाए, तब भी मुझे वोट न देना’

by admin
Dr. Dharmesh, the Minister of State, stunned by the public's anger, said - 'Even if the work is done, do not vote for me'

आगरा-झांसी रेल लाइन से आर-पार जाने के लिए रास्ते की मांग को लेकर आगरा जगनेर रोड के नगला पुलिया शिवनगर नारीपुरा वाल्मीकि बस्ती सहित दर्जनभर मोहल्ले के लोग आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के नजदीक केबिन के पास पिछले 3 दिन से धरना देकर बैठे हैं। धरने के तीसरे दिन क्षेत्रीय विधायक और यूपी राज्यमंत्री डॉ. जी एस धर्मेश आंदोलित क्षेत्रीय जनता के लोगों से मिलने और आंदोलन को समाप्त करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। विकास नहीं कराने से आक्रोशित क्षेत्रीय जनता ने विधायक को खरी-खोटी सुनाई। सभी ने खुले मंच से विधायक को दो टूक शब्दों में कहा कि काम नहीं तो वोट नहीं।

क्षेत्रीय जनता के दो टूक जवाब से क्षेत्रीय विधायक बुरी तरह से तिलमिला गए और उन्होंने भी जनता को वोट नहीं देने की बात कह डाली। माइक से संबोधित करते हुए राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश ने कहा कि ‘अगर आपका काम हो जाए तब भी मुझे वोट मत देना।’ इसके बाद उन्होंने यहां काम न किए जाने पर अपनी सफाई दी और धरना स्थल से चले गए।

राज्यमंत्री डॉ. धर्मेश के इस व्यवहार से आंदोलित क्षेत्रीय जनता के आंदोलन में आग में घी डालने का काम कर दिया। धरने पर बैठे लोग और उग्र हो गए और अब उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है।

धरने में प्रमुख रूप से जयराम कुशवाहा, अजय गोस्वामी, बॉबी, सुनील चक, डॉ संजीव चौहान, मधु प्रजापति, राकेश वाल्मीकि, चांद अल्वी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles