Home » आज आये 12 नए केस में 23 दिन के नवजात में कोरोना की पुष्टि, आगरा में कोरोना मरीज की संख्या हुई 267

आज आये 12 नए केस में 23 दिन के नवजात में कोरोना की पुष्टि, आगरा में कोरोना मरीज की संख्या हुई 267

by admin

आगरा। सोमवार की रात कोरोना संक्रमित के 12 नए केस सामने आए हैं। इन केसों में सब्जी विक्रेता, हॉस्पिटल में काम करने वाला स्टाफ और जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए मरीज शामिल हैं। इतना ही नहीं 23 दिन के नवजात बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि उसके माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस तरह से आए मामलों ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। वहीं 12 नए के सामने आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 267 पहुंच गई है जबकि कुल 32 मरीज ठीक हो चुके हैं, 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह से कुल एक्टिव केस 229 हैं।

बताते चलें कि ताजगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आए परिजनों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से 23 दिन की नवजात में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि नवजात के माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव है। वहीं नगला पदी क्षेत्र के एक सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सदर क्षेत्र में पैथोलॉजी के 2 मरीजों ने अपनी जांच कराई थी, इन मरीजों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद पैथोलॉजी लैब की डॉक्टर और कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

यमुनापार क्षेत्र में भी ट्रांस यमुना कॉलोनी ए ब्लॉक में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। वह भगवान टॉकीज स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता था। उसके कोरोना संक्रमित आने के बाद परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है। नए आए कोरोना संक्रमित के 12 केस के बाद डीएम आगरा ने नए क्षेत्रों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर सभी तरह की गतिविधि बंद कर दी है।

Related Articles